अमरावतीमहाराष्ट्र

किराना दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान

संबंधित व्यवसायी को आर्थिक सहायता देने की मांग

मोर्शी /दि.30– शहर के पेठपुरा क्षेत्र में एक किराणा दुकान को अचानक आग लगने से पांच लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान लगाया गया है. यह घटना 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे हुई. मोर्शी शहर के शिवकृपा गजानन किराना जनरल स्टोर्स के मालिक पेठपुरा इलाके में रहनेवाले रमेशराव मोथारकर हैं और इनके मालिकाना अधिकार वाले किराना की दुकान में 28 नवंबर को आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड विभाग को घटना की जानकारी दी गई. लेकिन आग बहुत तेज होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाडी आने तक दुकान का पूरा सामान जल गया. इस अग्निकांड में दुकान का फ्रिज, इलेक्ट्रॉनिक्स वजन कांटा, दुकान की कुर्सियां, किराने का सामान व जनरल स्टोर का पूरा सामान आग की भेंट चढ गया.
दुकान के मालिक ने पांच लाख रुपए की सहायता देने की मांग की है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष आप्पासाहेब गेदाम, पूर्व पार्षद ज्योति प्रसाद मालवीय, भाजपा युवा मोर्चा पहुंचे. रवि मेटकर, अंकुश फांडे, सुदेश हटवार मौके पर पहुंचे और आग लगने की सूचना तहसीलदार राहुल पाटिल को दी. उन्होंने तुरंत पटवारी को पंचनामा करने का आदेश दिया. पटवारी पकडे ने मौके पर जाकर पंचनामा किया.

Back to top button