महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पालघर के वाडा परिसर की केमिकल कंपनी में आग

पालघर दि.10– पालघर के दोडिया धागा कंपनी को भीषण आग लगने की घटना आज सवेरे उजागर हुई. दोडिया धागा कंपनी को भीषण आग लगने से परिसर में धुआं दिखाई दिया. आग का कारण अब तक पता नहीं चल सका. इस आग में किसी भी प्रकार की जीवित हानि न होने की जानकारी अग्निशमन विभाग द्वारा दी गई. लेकिन अब तक इस बाबत स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी.

Back to top button