महाराष्ट्र

एनडी स्टूडियों में लगी आग ‘जोधा-अकबर’ का सेट जला

मुुंबई/दि.8 – रायगढ़ जिला के खालापुर के निकट स्थित सुप्रसिध्द कला निर्देशक नितीन देसाई के एन डी स्टुडियों में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग दोपहर सवा 12 बजे के करीब लगी. हालाकि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया आग 2008 में आयी ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म ‘जोधा अकबर’ के सेट पर लगी. उन्होंने बताया किआग में प्लाईवुड, पीओपी और अन्य चीजें जलकर खाक हो गई तथा एमआईडीसी, करजात, खोपोली और आसपास के इलाकों में दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. दरअसल इस स्टूडियों को पर्यटको के लिए खोला जाता है. लोग टिकट लेकर यह फिल्म स्टुडियों देखने आते हैं. इसलिए सालों पहले बनी फिल्म के सेट को तोड़ा नहीं गया था.

Back to top button