* शाला पूर्व तैयारी अभियान-2022 का उद्घाटन
औरंगाबाद/दि.19– जिला परिषद शालाओं की पहली कक्षा का अभ्यासक्रम इस वर्ष बदलने का निर्णय लिया गया है. इस बार से पहली कक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अभ्यासक्रम शुरु किया जाएगा. द्विभाषिक एवं एकात्मिक, ऐसा यह अभ्यासक्रम रहने की घोषणा शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को औरंगाबाद में की. शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड़ के हाथों सोमवार को जिला परिषद केंद्रीय उच्च प्राथमिक शाला सातारा में शाला पूर्व तैयारी अभियान-2022 उपक्रम का उदघाटन किया गया. यह अभियान राज्यभर में चलाया जाएगा.
इस अभियान अंतर्गत पहली में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में शालेय शिक्षण मंत्री वर्षा गायकवाड, विधायक विक्रम काले, विधायक प्रशांत बंब, डॉ.कल्याण काले, जि.प. मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीलेश गटणे, महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षण परिषद राज्य प्रकल्प संचालक कैलास पगारे, राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद संचालक एम. देवेन्द्र सिंह, सहसंचालक रमाकांत काठमोरे, उपसंचालक डॉ. नेहा बेलसरे, विभागीय शिक्षण उपसंचालक अनिल साबले, जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य डॉ.कलिमोद्दीन शेख, शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) जयश्री चव्हाण,एम.के. देशमुख, प्रियारानी पाटील उपस्थित थे.