महाराष्ट्र

राज्य में डेल्टा प्लस वायरस से पहली मौत

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने दी जानकारी

मुंबई/दि.25 – राज्य में कोविड वायरस के नये स्वरूप डेल्टा प्लस वेरियंट से पहली बार एक मरीज की मौत हुई है. मृतक 80 वर्षीय महिला रत्नागिरी के संगमेश्वर की निवासी थी और उस पर जिला सरकारी अस्पताल में इलाज जारी था. इस महिला को कोविड संक्रमण के अलावा अन्य कई बीमारिया भी थी. ऐसी जानकारी रत्नागिरी के जिलाधिकारी लक्ष्मीनारायण मिश्रा द्वारा दी गई है. जिसकी पुष्टी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा की गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि, राज्य में इस समय डेल्टा प्लस वेरियंट से संक्रमित कुल 21 मरीज है. जिन पर इलाज जारी है. साथ ही राज्य के सभी 26 जिलों से कोविड संक्रमित मरीजों के सैम्पल अधिक से अधिक प्रमाण में लिये जा रहे है, ताकि इस नये स्ट्रेन को लेकर पुख्ता जानकारी प्राप्त हो सके. उन्होंने बताया कि, राज्य में अब तक 3 हजार 400 सैम्पलों में से केवल 21 मामलोें में डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि हुई है. यह बेहद अत्यल्प प्रमाण है. अत: इसे लेेकर घबराने की जरूरत नहीं है. अलबत्ता सभी को और अधिक सतर्क रहना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, फिलहाल सरकार द्वारा राज्य में किसी भी तरह का कोई नया प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा और अनलॉक की प्रक्रिया जारी रहेगी.

Related Articles

Back to top button