महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहले हमारे जीएसटी के पैसे दो, दोहरा व्यवहार मत करो

सीएम उध्दव ठाकरे ने पीएम मोदी से की दो टूक बात

मुंबई/दि.27– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज कोविड को लेेकर बुलाई गई बैठक में पेट्रोल व डीजल पर लगनेवाले कर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, कुछ राज्य सरकारों के अडियल रवैये की वजह से संबंधित राज्यों में पेट्रोल व डीजेल के दाम अब भी काफी अधिक है. जिस पर दो टूक जवाब देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कहा कि, देश के आर्थिक विकास में सबसे अधिक योगदान देनेवाले महाराष्ट्र जैसे राज्य के साथ आर्थिक मामलों में केंद्र सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि, वह सबसे पहले महाराष्ट्र राज्य को जीएसटी का बकाया भूगतान अदा करे और महाराष्ट्र के साथ दोहरा रवैय्या अपनाना बंद करे.
सीएम उध्दव ठाकरे के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा संघ राज्य पध्दति के तहत देश के सभी राज्यों के साथ एक समान व्यवहार किया जाना चाहिए. लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा इसमें भी भेदभाव किया जाता है. विगत लंबे समय से महाराष्ट्र सरकार द्वारा एनडीआरएफ के मानकोें को बढाकर आपदा प्रभावितों को सहायता किये जाने की मांग केंद्र सरकार से की जा रही है. किंतु केंद्र सरकार द्वारा इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में राज्य सरकार ने अपने स्तर पर आपदा प्रभावितों की सहायता की. वहीं समूचे देश में प्रत्यक्ष कर व जीएसटी कर को लेकर महाराष्ट्र राज्य सबसे पहले स्थान पर है, लेकिन इसके बावजूद राज्य को अब भी केंद्र से 26,500 करोड रूपयों के जीएसटी का भुगतान मिलना बकाया है. अत: केंद्र सरकार को चाहिए कि, वह सबसे पहले यह पैसा राज्य सरकार को अदा करे.

Related Articles

Back to top button