पहले सरकार को घेरा, कार्रवाई हुई तो भडके अजित पवार
मुंबई/दि.3 – राज्य के नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने हाल ही में सरकार द्बारा की जाती विज्ञापनबाजी के मुद्दे को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे का जमकर निशाना साधा था और खराब अवस्थावाली बस पर लगे सरकारी विज्ञापन का फोटो दिखाकर सीएम शिंदे को घेरने का प्रयास किया था. जिसके बाद बैक फूड पर गई सरकार ने सीधे संबंधित एसटी बस आगार के कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया, तो अजित पवार एक बार फिर सरकार पर भडक गए और उन्होंने कहा कि, एसटी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की उन्होंने मांग भी नहीं उठाई थी. बल्कि वे चाहते है कि, सरकार द्बारा विज्ञापनबाजी पर नाहक खर्च न किया जाए और विज्ञापन पर होने वाले खर्च के पैसे को बचाकर इससे एसटी बसों को सुधारा जाए, लेकिन सरकार ने अपना दोेष छिपाने हेतु बिना खिडकी वाली बस को आगार से बाहर निकलने का आरोप लगाकर भूम एसटी आगार के वाहक, पर्यवेक्षक व एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है. साथ ही अन्य कुछ कर्मचारियों पर भी निलंबन की कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है. यह गलत है.