अमरावतीमहाराष्ट्र

पहली मराठी फायटर पायलट सारजा डवरे का आज सत्कार

सुरमयी अविष्कार मराठी पाऊल पडती पुढे.. कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति

अमरावती/दि.6– मन में जिद, लगन और कुछ कर दिखाने की ऊर्जा होगी तो कठिन लक्ष्य तक भी पहुंचा जा सकता है. अपनी इच्छाशक्ति को बुद्धिमत्ता, कुशल अभिक्षमता, अभ्यासुवृत्ती व परिश्रम के साथ जोडकर बुलंदियों तक पहुंच सकते है. ऐसी एक उडान अमरावती की सारजा शशिकांत डवरे ने भरी है.नवसारी-व्हिएमव्ही क्षेत्र की सारजा डवरे ने इंडियन एअर फोर्स द्वारा ली गई एएफसीएटी- परीक्षा में पहला रैंक प्राप्त कर लडकियों में पहली मराठी फायटर पायलट होने का बहुमान प्राप्त किया है. उसकी इस सफलता से अमरावती का नाम रोशन हुआ है. सारजा की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. इस शानदार सफलता पर सारजा का सत्कार करने के लिए 5 मई को शाम 7 बजे स्वामी विवेकानंद थीम पार्क, विलास कॉलनी जवल,कठोरा नाका अमरावती में सत्कार समारोह का आयोजन किया है. विधायक सुलभा खोडके व पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र दिन की पृष्ठभूमि पर मराठी पाऊल पडती पुढे यह मराठी-हिंदी गीतों का सुमधुर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. इसमें सुरमयी अविष्कार स्वराध्या संगीत संच अमरावती के कलाकारों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी. इस कार्यक्रम में सभी ने उपस्थित रहने का आह्वान प्रशांत डवरे मित्र परिवार व शिव संकल्प प्रतिष्ठान अमरावती की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button