अमरावतीमहाराष्ट्र

सराफा के सार्वजनिक मंडल को प्रथम पुरस्कार

पूरे वर्ष चलते हैं सेवाभावी कार्य

* दुर्गोत्सव में पौराणिक और वैज्ञानिक झांकियां
अमरावती/ दि. 8-पुलिस आयुक्तालय द्बारा आयोजित आदर्श गणेश और दुर्गा मंडल के पुरस्कारों में राजापेठ विभाग में सराफा के सार्वजनिक दुर्गा मंडल ने प्रथम पारितोषिक प्राप्त किया. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने मंडल के सर्वश्री लालचंद भंसाली, राजेंद्र पारेख, सीमेश श्राफ, आनंद राठी, गोविंद दायमा, अखिलेश खांडेकर को आज पुरस्कार प्रमाणपत्र व ट्राफी प्रदान की. जिससे सराफा के इस प्रसिध्द दुर्गा मंडल का प्रत्येक कार्यकर्ता झूम उठा है.
सराफा बाजार का सार्वजनिक दुर्गा मंडल पिछले करीब 56 वर्षो से उत्सव मनाता आ रहा है. यहां विधि विधान से दुर्गादेवी की प्रतिमा स्थापित और पूजित होती है. उसी प्रकार पिछले कुछ दशकों से पौराणिक व ऐतिहासिक गाथाओं को आज की पीढी को अवगत कराने के लिए विज्ञान व तकनीक का सहारा लेकर चलित झांकियां प्रस्तुत की जाती है. अश्विन नवरात्रि में जिन्हें देखने के लिए लाखों भाविक उमडते हैं. मंडल के सीमेश श्राफ और राजेंद्र पारेख ने बताया कि वर्षभर सार्वजनिक दुर्गा मंडल विविध उपक्रम चलाता है. उसी प्रकार मंडल के कार्यकर्ताओं का उत्सव को नये आयाम देने में भी योगदान है. नवरात्रि में हजारों भाविकों के लिए अलग- अलग दिनों पर अलग- अलग प्रसादी भी यहां की विशेषता कही जाती है. मंडल से शहर के कई राजनेता और गणमान्य जुडे हैं. सराफा बाजार और प्रताप चौक क्षेत्र अश्विन नवरातों में अदभूत जगमगाहट और उतनी ही श्रध्दापूर्ण भक्ति भावना, देवी आराधना के लिए प्रसिध्द हैं.

Back to top button