महाराष्ट्रमुख्य समाचार

… तो सबसे पहले राष्ट्रपति कोविंद दें इस्तीफा

टीपू सुलतान को लेकर मचे विवाद पर राउत ने भाजपा को घेरा

मुंबई/दि.27– मलाड में मनपा द्वारा निर्मित उद्यान को टीपू सुलतान का नाम देने को लेकर इस समय जबर्दस्त विवाद चल रहा है. जिसके तहत भाजपा ने इस नामकरण का विरोध किया है और भाजपा नेता राजपुरोहित ने इस मामले में मुंबई के पालकमंत्री असलम शेख के इस्तीफे की मांग की है. जिस पर पलटवार करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि, यदि टीपू सुलतान का नाम देने की वजह से भाजपा द्वारा असलम शेख के इस्तीफे की मांग की जा रही है, तो भाजपा ने सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से इस्तीफा लेना चाहिए, क्योंकि राष्ट्रपति कोविंद ने कर्नाटक विधानसभा में जाकर टीपू सुलतान के बडी प्रशंसा की थी और उन्हें महान योध्दा, ऐतिहासिक योध्दा व स्वाधीनता सेनानी जैसी उपाधियों से नवाजा था. अत: इस मामले में सबसे पहले भाजपा ने राष्ट्रपति कोविंद से इस्तीफा मांगना चाहिए.
इस मामले को लेकर सांसद संजय राउत ने कहा कि, मुंबई में क्या करना है, यह मुंबई महानगर पालिका व राज्य सरकार को बेहतर तरीके से पता है और इस बारे में भाजपा ने बेवजह की चिंता नहीं करनी चाहिए. साथ ही खुद को इतिहास का ठेकेदार समझकर कोई गडबडी भी नहीं करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि, यदि भाजपा द्वारा इस मामले को लेकर महाराष्ट्र जलाने की भाषा का प्रयोग किया जाता है, तो इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button