अमरावतीमहाराष्ट्र

पहले हाथ की नस काटी और फिर कॉलेज की इमारत से कूदी

छात्रा का आत्महत्या का प्रयास, महाविद्यालय में हडकंप

अमरावती /दि.22– अमरावती शहर के एक विख्यात महाविद्यालय की छात्रा ने पहले हाथ की नस काटी और पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास की इमारत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इस घटना के कारण महाविद्यालय में हडकंप मच गया था. इस छात्रा पर महाविद्यालय में ही स्थित अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है.
आत्महत्या का प्रयास करने से पूर्व इस छात्रा ने लिखा सुसाइड नोट भी मिला है, ऐसा कहा जाता है. अमरावती शहर में पूर्व भाग में यह विख्यात महाविद्यालय है. यहां वैद्यकीय व अभियांत्रिकी अभ्यासक्रम के अलावा अन्य विषय की भी शिक्षा दी जाती है. महाविद्यालय का परिसर निर्माणकार्य के कारण काफी विकसित हुआ है. इसी परिसर में विद्यालय का छात्रावास भी है. महाविद्यालय में मरीजों पर वैद्यकीय उपचार की सुविधा भी उपलब्ध है. शुक्रवार 21 फरवरी को सुबह 11 बजे के दौरान महाविद्यालय में तृतीय वर्ष में पढने वाली छात्रा यह छात्रावास की तीसरी मंजिल पर जाकर नीचे कूद पडी. कूदने के पूर्व उसने अपने हाथ की नस भी काट ली थी. इस घटना के कारण महाविद्यालय में उपस्थित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्राओं में खलबली मच गई. यह छात्रा गंभीर रुप से घायल अवस्था में जमीन पर पडी थी. भारी मात्रा में रक्तस्त्राव भी हुआ था. उसे तत्काल महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती किया गया. इस छात्रा की हालत स्थिर है. इसकी जान को कोई भी खतरा न रहने की जानकारी महाविद्यालय के सूत्रों ने दी.

Back to top button