अमरावतीमहाराष्ट्र

पहले मोपेड बेची, फिर चुरा ली

अमरावती/दि. 18– ओएलएक्स पर मोपेड विक्री का व्यवहार करने के बाद मोपेड के मूल मालिक द्वारा दूसरी चाबी का प्रयोग कर मोपेड को चुरा लिए जाने की घटना विगत 4 से 6 मार्च के दौरान जमीन कॉलोनी परिसर में घटित हुई. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने नवेज असरार जावेद इकबाल (38, जमीन कॉलोनी) शिकायत के आधार पर सूर्यांश राजेश हजारे (वर्धमान नगर) के खिलाफ आर्थिक जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नवेज असरार को सेकंडहैंड बाइक लेनी थी. जिसके चलते उन्होंने 3 मार्च को ओएलएक्स की वेबसाईट पर अलग-अलग वाहन देखे तथा एमएच-49/सीके-1972 क्रमांक की मोपेड के मालिक रहनेवाले सूर्यांश हजारे को फोन किया. इस बातचीत के दौरान नवेज व सूर्यांश के बीच मोपेड का सौदा 60 हजार रुपए में तय हुआ. जिसके बाद नवेज ने सूर्यांश को 40 हजार नगद दिए और 4 हजार रुपए का भुगतान फोन पे के जरिए किया. वहीं शेष 16 हजार रुपए वाहन ट्रांसफर होने के बाद देना तय हुआ. इसी दौरान जब नवेज असरार नमाज पढने के लिए जमील कॉलोनी की मस्जिद में गए तो सूर्यांश हजारे ने अपने पास रहनेवाली दूसरी चाबी के जरिए उस दुपहिया वाहन को चुरा लिया. इस दुपहिया वाहन की डिक्की में नवेज असरार की 18 हजार रुपए की कैश थी. साथ ही 6 हजार रुपए के नए कपडे भी थे. जिसके चलते नवेज असरार ने नागपुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर सूर्यांश हजारे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button