पहले साथ में खाना खाया, फिर कोयते से वार कर की हत्या

पिंपरी-चिंचवड/दि.16 – आर्थिक व्यवहार के चलते एक ही हत्या कर दी गई. मृतक का नाम ज्ञानेश्वर बर्गे है. यह घटना शुक्रवार 16 मई को तडके 3 बजे के दौरान घटित हुई. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के नाम अशोक म्हालसकर, रोहण म्हालसकर, प्रसाद म्हालसकर, अमोल नीले और संकेत जैद है.
जानकारी के मुताबिक मोशी के ग्रैंड होटल के सामने ज्ञानेश्वर बर्गे नामक व्यक्ति की कोयता से सपासप वार कर हत्या की गई. यह हत्याकांड आर्थिक विवाद पर से होने की जानकारी पुलिस ने दी है. अशोक म्हालसकर की तरफ हत्या हुए ज्ञानेश्वर के मुहबोले जीजा के पैसे थे. वह पैसे लौटाने के लिए ज्ञानेश्वर उस पर दबाव ला रहा था. मध्यरात्रि को अशोक और ज्ञानेश्वर ने एक साथ शराब की पार्टी की और खाना भी खाया. पश्चात उनमें पैसों के मामले को लेकर मामूली विवाद हो गया. ज्ञानेश्वर ने अशोक को एक थप्पड भी मारा. इस बात पर से अशोक संतप्त हो गया. अशोक ने अपने भाई को फोन कर बुला लिया. पश्चात तडके 3 बजे के दौरान म्हालसकर बंधु बौर अन्य दो लोगों ने मिलकर ज्ञानेश्वर बर्गे पर कोयता से सपासप वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. यह संपूर्ण घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस प्रकरण में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भोसरी एमआईडीसी पुलिस आगे जांच कर रही है.