अकोला/दि.27-यहां के न्यू तापडिया नगर के वरिष्ठ नागरिक रामचंद्र दुर्गय्या पिल्ले का 26 अप्रैल की सुबह निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चलते दौरान, उनके बेटे दिनेश पिल्ले ने दु:ख की घडी में भी पहले मतदान, फिर पिता का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. पिल्ले ने मतदान केंद्र पर परिवार समेत जाकर मतदान कर राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया.
* बहिष्कार पीछे, 70 परिवार ने किया मतदान
अकोला-पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले बिर्ला राममंदिर के सामने रहने वाले बिर्ला के कामगारों के 70 परिवारों को जिला प्रशासन ने मकान खाली करने नोटिस दिया था. जिसके बाद उन्होंने अनशन आरंभ किया था. लेकिन इस पर कोई उपाय नहीं निकलने से 70 परिवारों ने मतदान पर बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. आखिरकार जिलाधिकारी अजित कुंभार की सूचना पर तहसीलदार सुरेश कव्हले ने इन परिवारों को समझाने की कोशिश की. बिर्ला कॉलनी पहुंचकर उनके साथ चर्चा की. तहसीलदार ने इन परिवारों को आश्वासन देने के बाद 70 परिवारों ने बहिष्कार पीछे लेकर मतदान किया.