* मुंबई-आगरा महामार्ग पर डकैतों ने एक सप्ताह पूर्व डाला था डाका
मुंबई/दि.29– गत सप्ताह एक डकैती की घटना घटित हुई थी. इस घटना में आरोपियों ने एक वाहन से 3 करोड 67 लाख 55 हजार रुपए लूट लिए थे. मुंबई-आगरा महामार्ग पर एक कुरियर सर्विस की गाडी कुछ कुरियर लेकर जा रही थी. इस गाडी पर डकैतों ने डाका डाला और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए. इस प्रकरण में घोटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें 9 दिन के रिमांड पर लिया है. इन आरोपियों से पुलिस ने ढाई किलो सोना और 45 किलो चांदी जब्त की है. यह घटना मुंढे गांव शिवार में घटित हुई थी.
जानकारी के मुताबिक डकैतों ने कुरियर गाडी को रोक लिया था. सभी डकैत कार से आए थे. पश्चात उन्होेंने वाहन के व्यक्ति को डरा धमकाकर माल लूट लिया. इस प्रकरण में पुलिस ने पांच संदिग्धों को कब्जे में लिया है. इन डकैतों में दो पूर्व सैनिकों का भी समावेश है. 18 जनवरी को मुंबई-आगरा महामार्ग के मुंढेगांव शिवार में बजरंग कुरियर सर्विस कंपनी की कुरियर वैन मुंबई से नाशिक की तरफ जा रही थी. तब कार में आए पांच से छह संदिग्धों ने इस वैन को रोका और कुरियर वैन चालक की आंखों में मिर्ची पावडर फेंक दिया. पश्चात वैन में बैठें अन्यो को लोहे के रॉड से डरा धमकाकर 3 करोड 67 लाख 55 हजार रुपए के आभूषण लूट लिए थे. प्रत्यदर्शी के जानकारी के मुताबित और सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल ने डकैतों की शिनाख्त करना शुरु किया. सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के आगरा परिसर की रहने की जानकारी पुलिस को मिली. तीन दिन नजर रखने के बाद पुलिस ने पांच संदिग्धों को दबोच लिया. पकडे गए आरोपियों के नाम देवेंद्रसिंग उर्फ करवा सतवीर परमार, आकाश रामप्रकाश परमार, हुबसिंग मुल्लासिंग ठाकुर, शिवसिंग ब्रिजेंद्रसिंग ठाकुर और जहीर खान सूखा खान है. इसमें से हुबसिंग ठाकुर और जहीर खान पूर्व सैनिक है.