महाराष्ट्र

पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले

सांगली के आयुक्त नागपुर में तथा मध्यप्रदेश की अंजली रमेश हिंगोली में

मुंबई /दि.26– राज्य में नई सरकार स्थापित होने को साढे तीन माह का समय बीत गया है, फिर भी प्रशासन में बदलाव रुकते दिखाई नहीं दे रहे है. पिछले सप्ताह में राज्य के 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये थे. अभी भी 5 आईएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये गये है.
इसमें पालघर जिला परिषद के सीईओ बी. एच. पालवे का तबादला मुंबई के महाराष्ट्र राज्य वित्तीय महामंडल में व्यवस्थापक संचालक पद पर किया गया है. जबकि मनोज रानडे का तबादला पालघर सीईओ के रुप में किया गया है. 2020 बैच की मध्यप्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी अंजली रमेश को महाराष्ट्र में लाया गया है. उन्हें हिंगोली जिला परिषद के सीईओ का पदभार दिया गया है. बी. एच. पालवे को महाराष्ट्र राज्य वित्तीय महामंडल मुंबई में व्यवस्थापकीय संचालन पद पर नियुक्त किया गया है. जबकि मनोज रानडे को पालघर जिला परिषद के सीईओ के रुप में नियुक्त किया गया है. सांगली के मनपा आयुक्त शुभम गुप्ता को विदर्भ वैधानिक विकास महामंडल नागपुर में सदस्य सचिव के रुप में नियुक्त किया गया है.

Back to top button