महाराष्ट्र

उरवडे घटना में मरनेवाले लोगों के वारिसों को पांच लाख की मदद

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने घटनास्थल का लिया जायजा

पुणे/दि.८ – पुणे के मुलसी तहसील में आनेवाले उरवडे में एसवीएस एक्वा टेक्नालॉजी कारखाने में हुई दुर्घटना में मृत कामगारों के वारिसों को ५-५ लाख रुपयों की मदद दी जाएगी. यह जानकारी राज्य के कामगार राज्यमंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू ने दी.
मंगलवार को राज्यमंत्री बच्चू कडू ने घटनास्थल को भेंट दी. इसके अलावा अस्पताल जाकर घायल मरीजों से पूछताछ की. वहीं घटना की कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए. अचानक आग लगने से बचाव का मौका नहीं मिलने पर १८ कामगारों को अपनी जान गंवानी पड़ी. निकुंज बिपीनचंद्र शहा का यह कारखाना है. इस कारखाने में सैनिटाईजर बनाने का काम चल रहा था. जब घटनास्थल का बच्चू कडू ने निरीक्षण किया तब इथेनॉल का उपयोग कर सैनिटाईजर तैयार किए जाने का संदेह उन्हें हुआ. घटना जिस समय हुई उस सम पैकिंग का काम शुरू रहने का अनुमान जताया गया है. आगजनी के हादसे में मरनेवाले कामगारों के वारिसों को ५-५ लाख रुपयों की मदद सरकार ने घोषित की है. इसके अलावा मृतकों के वारिसों को राज्य बीमा योजना अंतर्गत नुकसान भरपाई देने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही कामगार विभाग के अधिकारियों की एक समिति नियुक्त कर भविष्य की घटनाओं को टालने सहित कारखानों की सुरक्षा ऑडिट करने सहित कामगारों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए.

Related Articles

Back to top button