महाराष्ट्र

काशीद के समुद्र में डूबे औरंगाबाद के पांच छात्र

३ की बचायी जान, दो की मृत्यु

मुंबई/दि. १०- औरंगाबाद तहसील के कन्नड तहसील के साने गुरुजी महाविद्यालय के माध्यमिक शाला के कक्षा १० वीं के दो छात्रों की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. पांच छात्र डूबे थे, इनमें से तीन छात्रों को बचाया गया है. अलिबाग के मुरुड तहसील के काशीद समुद्र किनारे पर्यटन के लिए गए शालेय पिकनिक के पांच विद्यार्थी समुद्र में डूबने की घटना सोमवार की दोपहर ३ बजे के दौरान हुई. इसमें कक्षा दसवीं के छात्र प्रणव सजन कदम व रोहन संतोष बेडवाल की मृत्यु हो गई. इस स्कूल के ७० छात्रों की पिकनिक सोमवार को काशीद समुद्रकिनारा देखने के लिए गई थी. यहां पर आने के बाद इनमें से पांच विद्यार्थी समुद्र में तैरने के लिए उतरे थे. तैरते-तैरते वे गहरे पानी में डूबते हुए वहां पर मौजूद लोगों को दिखाई दिए. कुछ लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए पानी में डूबकी लगाई और पांच में से तीन को समुद्र के किनारे सकुशल लाया और तुरंत उपचार के लिए बोर्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया, लेकिन दो विद्यार्थी गहरे पानी में जाने से उन्हें बचाना संभव नहीं हो पाया. दो में एक छात्र का शव मिला, लेकिन अन्य दूसरे छात्र का शव नहीं मिला. स्थानीय नागरिक पुलिस की मदद से खोज कर रहे थे, काफी समय के बाद दूसरे छात्र का भी शव मिला. प्रणव और रोहन १५ वर्ष आयुवर्ग के होने की बात पुलिस ने कही. नागरिकों द्वारा बचाए गए तीन बच्चों के नाम रोहन दिलीप महाजन, कृष्ण विजय पाटील, तुषार हरीभाऊ वाघ है.

Related Articles

Back to top button