महाराष्ट्र

कोरोना से मुकाबला करने पांच हजार नये डॉक्टर मैदान में

 स्वास्थ्य विद्यापीठ ने किया मेडिकल व बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष का परिणाम घोषित

नासिक/दि.28 – महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ द्वारा 4 हजार 923 डॉक्टर व 688 नर्सिंग स्टाफ को मरीजोें की सेवा हेतु उपलब्ध कराया गया है. विद्यापीठ के शीतकालीन सत्र 2020 के मेडिकल व बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष पदवी पाठ्यक्रम का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया.
बता दें कि, वैद्यकीय विद्याशाखा के अंतिम वर्ष में 94.06, बेसीक बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में 76.59 तथा पोस्ट बीएससी पाठ्यक्रम में 56.35 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. राज्य के वैद्यकीय शिक्षा व औषधीद्रव्य विभाग के सचिव सौरभ विजय तथा वैद्यकीय शिक्षा व संशोधन संचालनालय के संचालक डॉ. तात्याराव लहाने द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इन सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को विशेष रूप से कोविड प्रशिक्षण दिया गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों द्वारा चार दिन तक कोविड के संदर्भ में विशेष ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया गया और अब ये सभी विद्यार्थी कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपना योगदान देने हेतु तैयार है.

Related Articles

Back to top button