महाराष्ट्र

घर बेचने के लिए पांच वर्ष की शर्त

गृहनिर्माण मंत्री जितेन्द्र आव्हाड की एसआरए घर संबंध में घोषणा

मुंबई/दि.19 – झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए)की मालकी हक्क के घर बेचने के लिए 10 वर्ष की शर्त शिथिल करके वह 5 वर्ष करने का निर्णय महाविकास आघाडी सरकार ने लेने की घोषणा गृहनिर्माणमंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने गुरूवार को की.
मुंबई में 10 वर्ष की शर्त का उल्लंघन कर लगभग 15 हजार से अधिक घरों की बिक्री हो गई है. यह सभी लाभार्थी मकान मालिक को एसआरए ने कार्रवाई की नोटिस निकाली है. जिसके कारण ये परिवार भयभीत हो गये है . किंतु इस योजना का एक भी लाभार्थी बेघर न हो, ऐसी सरकार की भूमिका है. इस नोटिस संबंध में सरकार न्यायालय में पैरवी करेगी. इसके साथ 10 साल की शर्त शिथिल कर इस कानून में बदलाव कर 5 वर्ष की शर्त रखी जायेगी, ऐसा आव्हाड ने स्पष्ट किया है. न्यायालय का अपमान न हो इसलिए यह नोटिस देने का उन्होंने बताया.

Related Articles

Back to top button