पांच वर्षीय बालक की पानी में डूबने से मौत

दिग्रस/दि.12– अरूणावती बांध में डूबने से पांच वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार 10 मई की शाम 6 बजे प्रकाश में आयी. मृतक बालक का नाम जालना निवासी साई दिलीपकुमार हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक बालक साई अपनी मां के साथ मामा के घर दिग्रस आया था. शनिवार को वह अपनी मां के साथ अरूणावती बांध परिसर में गया था. जहां गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. इस दौरान बेटा कहीं दिखाई नहीं देने पर मां ने शोर मचाना शुरू किया. तब वहा इकट्ठा हुई भीड ने बालक की तलाश शुरू की. लेकिन वह कहीं नहीं दिखाई दिया. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर खोज अभियान शुरू किया. तब बालक का शव बांध से बरामद हुआ. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया गया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.