महाराष्ट्रमुख्य समाचार

केतकी चितले पर कार्रवाई निश्चित

गृहमंंत्री का स्पष्टीकरण

पुणा ./दि.14- टीवी कलाकार केतकी चितले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार को लेकर विवादास्पद पोस्ट किया. जिस पर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने प्रतिक्रिया देते बताया कि, केतकी ने सबकुछ समझकर व नियोजनबद्ध रुप से संबंधित वक्तव्य किया है. इसलिए उन पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी. केतकी ने नितीन भावे के नाम से लिखे फेसबुक पोस्ट में शरद पवार पर अत्यंत निचले स्तर की टिपणी की. इस पर केतकी के खिलाफ पुणा के कलवा पुलिस थाने में धारा 500, 505 (2), 501 व 153 ए अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है. राष्ट्रवादी पदाधिकारी स्वप्नील नेटके ने संबंधित शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस द्बारा साइबर सेल को भी मामले की शिकायत दी गई है.
केतकी ने लिखे फेसबुक पोस्ट में ‘ऐंशी झाले आता उरक, वाट पाहतोय नरक’ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर पोस्ट वायरल की. इस पोस्ट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने आक्रमकता दिखाते हुए केतकी के खिलाफ कलवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. केतकी चितले ने राजकीय व प्रशिक्षित व्यक्ति के संबंध से संबंधित अवमानकारक पोस्ट की. जिससे हमारे पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व जनता में तीव्र रोष उमडा है, ऐसे पोस्ट से कानून व सुव्यवस्था बिगडने की संभावना राष्ट्रवादी कांग्रेस द्बारा पुलिस ने दिये शिकायत में कहा. केतकी ने संबंधित पोस्ट पर भाजप व राष्ट्रवादी कांग्रेस इन दो पार्टीयों में द्बेश पैदा करने का काम किया है. उसके द्बारा ऐसेे ही कई अन्य पोस्ट वायरल किये जाने की संभावना रहने से उस पर कार्रवाई की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button