अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय मे महाराष्ट्र दिन पर ध्वजारोहण

अमरावती/ दि. 2-स्थानीय पत्रकार कॉलनी स्थित विद्याभारती माध्यमिक विद्यालय व विद्याभारती इंग्लिश ज्यूनिअर कॉलेज में महाराष्ट्र दिन अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी डी.आर. शर्मा के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. विद्यालय के मुख्याध्यापक एस.बी राजपूत, इंग्लिश ज्यूनिअर कॉलेज की प्राचार्य पवन अडगोकार, विद्यालय के पर्यवेक्षक एस.आर. कडू ने महाराष्ट्र दिन के अवसर पर अपने विचारो को वाणी दी. कार्यक्रम मे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एस. एस. यादव, एस. एन. मोहोड, एस. डी. मालवे, डॉ.ॅ ए. पी .यादव, पी.जे .उभालकर, एस. टी. अढाऊ, एन.एस. काले ,आर. एन. ठाकुर, कुरलकर , गुहे , मिश्रा , विकास पाटील, साऊरकर मेडम, कोल्हटकर मेडम, टापरे मेडम, ईखार मेडम, मेन मेडम, पाली मेडम, बर्वे मैडम, गुप्ता मेडम, राजपूत मेडम, नरेटे आदि उपस्थित थे.
किसानों के लिए महत्वपूर्ण पांदन रोड का मामला सुलझाया जा रहा है. इस सड़क में तटबंधों के निर्माण, नाली गहरीकरण से निकले उपखनिज का उपयोग किया जा रहा है. किसानों को दोपहर में 12 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही आम नागरिकों को सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए महाराजस्व अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान से प्रत्येक नागरिक को लाभ मिलना चाहिए. प्रशासन को उनका सहयोग करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी शिकायतें न आएं. इस मौके पर उन्होंने नागरिकों से यह भी अपील की कि अगर उन्हें सरकारी सुविधाएं प्राप्त करने में दिक्कत आ रही है तो वे सीधे उनसे संपर्क करें.

Back to top button