महाराष्ट्र

सिर्फ एक पैसेंजर लेकर उड़ी मुंबई से दुबई की फ्लाइट

क्रू मेंबर्स ने तालियां बजाकर किया स्वागत

मुंबई/दि. 27 – कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच एक बेहद दिलचस्प मामला सामने आया है जहां मुंबई से दुबई जाने वाली अमीरात की फ्लाइट में केवल एक यात्री ने सफर किया. दरअसल महामारी को लेकर इस वक्त हर कोई यात्रा करने से डर रहा है. विदेशों में भी लोगों की यात्रा लगभग न के बराबर हो गई है. जिन लोगों की यात्रा पहले से तय थी या तो उन्होंने उसे रद्द कर दिया या आगे बढ़ा दिया. इस बीच मुंबई से दुबई जाने के लिए फ्लाइट में केवल एक व्यक्त का सफर करना हर किसी को चौंकाने वाला मामला था. यात्रा करने वाले शख्स का नाम भावेश जावेरी है जो की दुबई में ही रहते हैं. उन्होंने अपनी इस यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा कि मैं आमतौर पर वीडियो नहीं बनाता लेकिन आज मुझे लगा कि मुझे ये बनाना चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि इस पूरी फ्लाइट में ही एक यात्री हूं जो सफर कर रहा हूं.

इसके बाद उन्होंने अपने वीडियो लगभग खाली पड़े मुंबई एयरपोर्ट को भी दिखाया जिसमें केवल सुरक्षाबल और एयरलाइन के स्टाफ ही नजर आ रहे थे. ये स्टाफ बाद में जावेरी को फ्लाइट तक ले गए और सुरक्षित यात्रा के लिए विश किया. इसके बाद जैसे ही जावेरी फ्लाइट के एंटरेंस पर पहुंचे तो फ्लाइट के क्रू ने उनके लिए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद पायलट भी जावेरी से बात करने के लिए आए और कहा कि आमतौर पर वो पब्लिक अनाउंसमेंट करते हैं लेकिन क्योंकि जावेरी फ्लाइट में सफर करने वाले अकेले यात्रा थे इसलिए वो खुद आए. इसके बाद दोनों ने हाथ मिलाया और पायलट ने कहा कि फ्लाइट सैनिटाइजर जैसी चीजों की पूरी व्यवस्था है. इस वीडियो को काफी प्रतिक्रिया मिल रही है. कई लोग जावेरी को लकी बता रहे हैं

 

Related Articles

Back to top button