सभी बांधो पर लगाए जाएंगे ‘फ्लोटिंग सोलर पैनल’
राज्य सरकार लेने जा रही बडा निर्णय, किसानों को होगा फायदा

मुंबई /दि.29– बांधों से होनेवाले पानी के बाष्पीकरण को रोकने हेतु राज्य सरकार द्वारा जल्द ही एक बडा निर्णय लिया जाएगा. जिसके तहत राज्य में फ्लोटिंग सोलर योजना पर अमल किया जाएगा और सभी बांधों के पानी पर फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाए जाएंगे, ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों के जरिए पता चली है. साथ ही फ्लोटिंग सोलर योजना के जरिए बडे पैमाने पर विद्युत निर्मिती भी होगी. जिसके लिए जल्द ही निविदा भी जारी होगी. राज्य के प्रमुख बांधों पर लगाए जानेेवाले फ्लोटिंग सोलर के जरिए विद्युत निर्मिती किए जाने का सबसे बडा फायदा किसानों को होगा. जिन्हें बेहद सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध हो सकेगी. ऐसे में राज्य सरकार के इस निर्णय को किसानों के लिए बेहद फायदेमंद बताया जा रहा है.
बता दें कि, 8 दिन पहले ही मुख्यमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण परदेशी ने महाराष्ट्र के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया था और जायकवाडी बांध पर 1200 मेगावैट का फ्लोटिंग प्लांट स्थापित करने की जानकारी दी थी.