महाराष्ट्र

बाढ प्रभावितों को भगवान भरोसे नहीं छोडेंगे

सीएम उध्दव ठाकरे ने दिया आश्वासन

सांगली/दि.2 – राज्य में इस समय एक के बाद एक संकट आ रहे है, लेकिन हम इसमें से पूरे आत्मविश्वास के साथ रास्ता निकाल लेंगे. फिलहाल राहतकार्य के लिए तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है और बाढग्रस्तों की सहायता के लिए सरकार द्वारा हर संभव कदम उठाये जायेंगे. साथ ही किसी को भी भगवान भरोसे नहीं छोडा जायेगा. इस आशय का आश्वासन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने पलूस तहसील अंतर्गत भिलवडी गांव के बाढग्रस्तों को दिया.
भिलवडी गांव में बाढ की वजह से हुए नुकसान का मुआयना करने के बाद वे नागरिकों से संवाद साध रहे थे. सुबह 11 बजे भिलवडी पहुंचने के बाद उन्होंने अधिकारियों के जरिये यहां पर हुए नुकसान की जानकारी दी. साथ ही बाढग्रस्तों की समस्याओं को भी सुना. पश्चात उन्होंने कहा कि, बाढ से उपजे हालात से निपटने हेतु सरकार को कुछ कठोर कदम भी लेने होंगे. जिसमें सभी का सहकार्य मिलना अपेक्षित है, लेकिन हर कोई यह भरोसा रखे की सरकार उन्हें मदद से वंचित नहीं रहने देगी और हर एक को तमाम आवश्यक सहायता दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि, बार-बार बाढ का सामना करनेवाले लोगों ने पुनर्वसन की तैयारी भी रखनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जा सके. पुनर्वसन का यह फैसला सभी लोगों की भलाई को ध्यान में रखते हुए ही लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button