महाराष्ट्र

गोदावरी नदी में बाढ

नागरिकों से सतर्क रहने की चेतावनी

नाशिक/प्रतिनिधि दि.२ – शहर व परिसर में सुबह से हल्की व मध्यम प्रकार की बारिश हो रही थी. लेकिन मध्यरात्रि में तडके तक जोरदार बारिश हुई. विगत 24 घंटे में शहर में 39.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. उसी प्रकार गंगापुर बांध का सिंचाई क्षेत्र में तडके तक मूसलाधार बारिश होने से गंगापुर बांध 100 प्रतिशत भर गया.
गोदावरी पात्र में गंगापुर बांध में से बुधवार की सुबह 8 बजे 5 हजार क्युसेक विसर्ग किया गया. घंटे भर में यह विसर्ग 7 हजार क्युसेक तक बढाया गया और फिर दो घंटे मेंं 10 बजे तीन हजार बढ़ाकर गंगापुर बांध का विसर्ग 10 हजार किया गया.
शहर के अहिल्यादेवी होलकर पुल के नीचे से दोपहर 13 हजार क्युसेक इतना विसर्ग आगे रामकुंडा से तपोवन की दिशा में प्रवाहित हुआ है. दोपहर में गंगापुर बांध का पाणलोट क्षेत्र में मानसून कम हो गया था. शाम को बारिश जोरदार होने से विसर्ग में वृध्दि की जायेगी, ऐसा जिला आपत्ति व्यवस्थापन विभाग ने सूचित किया है तथा गोदावरी नदी पर अति सतर्कता रखने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button