* हर प्रत्याशी के घर व निवास पर रहेगा तगडा बंदोबस्त
नाशिक /दि.22- कल शनिवार 23 नवंबर को राज्य के सभी 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव हेतु हुए मतदान की मतगणना होनी है तथा मतगणना पूरी होने के बाद विजेता रहने वाले प्रत्याशियों की ओर से जमकर जल्लोष भी किया जाएगा. जिसे देखते हुए नाशिक पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर पहले ही प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि, विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा गुलाल उडाकर जल्लोष को मनाया जा सकता है. लेकिन विजयी उम्मीदवारों की विजयी रैली निकालने की अनुमति नहीं रहेगी. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की मतगणना व नतीजों के बाद पैदा होने वाली स्थितियों को देखते हुए नाशिक शहर में स्थानीय पुलिस सहित एसआरपीएफ के दल को तैनात किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक प्रत्याशी के कार्यालय व निवासस्थान के बाहर तगडा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया जाएगा.
बता दें कि, नाशिक शहर में नाशिक पूर्व, नाशिक मध्य, नाशिक पश्चित व इगतपुरी इन 4 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना 4 अलग-अलग स्थानों पर की जानी है. जिसके चलते शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को अबादित रखने के साथ ही चुनाव परिणाम पश्चात शहर में वातावरण को शांतिपूर्ण रखने हेतु पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहेगा.