पैसों के लिए कुल्हाडी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट
व्याघ्र प्रकल्प के 13 लाख रुपए की भरपाई पर बेटे की नजर

* अकोला जिले के अकोट तहसील की घटना
अकोट/दि.19– मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के अनेक गांव का पुनर्वसन किया गया है. इस क्षेत्र के आदिवासियों को राज्य शासन की तरफ से नुकसान भरपाई के रुप में बडी रकम भी दी गई. यह नुकसान भरपाई की रकम भी पारिवारिक विवाद का कारण बनने की बात सामने आयी है. अकोट तहसील के मोहपानी गांव में पिता को मिले व्याघ्र प्रकल्प के नुकसान भरपाई के पैसों पर से पिता-पुत्र में जमकर विवाद हो गया. इस विवाद के चलत बेटे ने अपने पिता पर कुल्हाडी से वार कर उनकी हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार को घटित हुई. इस घटना के कारण खलबली मच गई है. मृतक पिता का नाम नरसिंग तेलसिंग जमरा है. जबकि आरोपी बेटे का नाम रामसिंग नरसिंग जमरा है.
अकोट तहसील का कुछ क्षेत्र मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में जाता है. इस व्याघ्र प्रकल्प के पट्टेदार बाघ सहित वन्य प्राणियों को मनुष्य हस्तक्षेप की परेशानी न होने के लिए प्रकल्प के अनेक गांव का पुनर्वसन किया गया. मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के पुनर्वसन में जिन आदिवासियों की जमीन गई, उन्हें शासन की तरफ से नुकसान भरपाई भी दी गई. नुकसान भरपाई के रुप में लाखों रुपए मिले है. इन पैसों के कारण अब पारिवारिक विवाद होने लगे है. अकोट तहसील के मोहपानी गांव में पैसों के विवाद पर बेटे ने अपने पिता की ही कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक नरसिंग जमरा को व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत 13 लाख रुपए भरपाई मिली थी. पैसों के वितरण पर से पिता और बेटे ने हमेशा विवाद होते थे. इसी कारण पर से गुरुवार को फिर से पिता-पुत्र में जमकर विवाद हो गया. इस विवाद के चलते मारपीट हुई और रामसिंग जमरा ने पिता पर कुल्हाडी से हमला कर उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. आरोपी रामसिंग जमरा को गिरफ्तार किया गया. घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सहकारी अस्पताल भेज दिया गया. इस प्रकरण में मृतक के रिश्तेदार मोहन नवलसिंग जमरा की शिकायत पर हिवरखेड पुलिस ने आरोपी रामसिंग जमरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई अकोट के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनमोल मित्तल के मार्गदर्शन में थानेदार गजानन राठोड, प्रमोद भोंगल, अनंता मुले, जवरीलाल जाधव, आकाश गजभारे के दल ने की.