महाराष्ट्र

राज्य में एक बार फिर मूसलाधार का अनुमान

कोंकण में अतिवृष्टी की संभावना

  • विदर्भ सहित कई स्थानों पर जबर्दस्त बारिश का अंदेशा

दि.२० पुणे- बंगाल की खाडी के उत्तरी पश्चिमी हिस्से में नये सिरे से कम दबाववाला क्षेत्र बनने की वजह से आगामी कुछ दिनों में राज्य में एक बार फिर जोरदार और मुसलाधार बारिश होने की संभावना है. जिसके तहत कोंकण क्षेत्र में कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि तथा विदर्भ सहित महाराष्ट्र के कई स्थानों पर जबर्दस्त पानी बरसने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है. वहीं इस बीच बुधवार को विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र व मराठवाडा में कुछ स्थानों पर हल्के व मध्यम स्तर की बारिश हुई.  ज्ञात रहें कि, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगस्त माह के प्रारंभ से ही कम अधिक प्रमाण में बारिश हो रही है और विगत १० दिनों के दौरान विदर्भ सहित मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और कोंकण में कई स्थानों पर जबर्दस्त बारिश हुई और कई इलाकों में बाढ सदृश्य हालात भी उत्पन्न हुए. इस दौरान समूचे राज्य में नदी-नाले पूरे उफान पर रहने के साथ ही सभी बांधों में बडे पैमाने पर जलसंग्रहण हो गया. जिसकी वजह से कई बडे व मध्यम बांधो से जलविसर्ग भी शुरू किया गया. इस समय बारिश का जोर कम हो जाने के चलते हालात काफी नियंत्रित है और बांधों से जलविसर्ग का प्रमाण भी कम किया गया है. लेकिन आगामी दिनों में एक बार फिर जोरदार व मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. ऐसे में एक बार फिर बाढ सदृश्य हालात बन सकते है.

बारिश को लेकर अनुमान  – २० अगस्त को कोेंकण व मध्य महाराष्ट्र में जोरदार तथा मराठवाडा के कुछ हिस्सों में मुसलाधार बारिश की संभावना.  – २१ अगस्त को कोंकण व मध्य महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना. – २२ व २३ अगस्त को कोंकण के कुछ हिस्सों में अतिवृष्टि की चेतावनी. – कोंकण विभाग के ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी व सिंधुदुर्ग जिले तथा मध्य महाराष्ट्र के पुणे, सातारा व कोल्हापुर जिले के घाट क्षेत्रों में जोरदार बारिश का अनुमान. – २० से २३ अगस्त के दौरान तटिय क्षेत्रों में जबर्दस्त आंधी-तूफान की संभावना.

Related Articles

Back to top button