विदेशी यात्रियों को किया जायेगा सात दिन कोरोंटाईन
दुबारा कोविड टेस्ट करना भी रहेगा अनिवार्य
* स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी जानकारी
* स्थिति को बताया पूरी तरह से नियंत्रण
जालना/दि.1- दुनिया के 19 देशों में कोविड वायरस के ओमीक्रोन नामक नये वेरियंट का संक्रमण देखा जा रहा है. जिसके मद्देनजर महाराष्ट्र सहित समूचे देश में आवश्यक सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है. फिलहाल देश में स्थिति बिल्कुल भी चिंताजनक नहीं है और हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. ऐसे में नागरिकों ने बेवजह पैनिक नहीं होना चाहिए. इस आशय का आवाहन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, अब विदेश से आनेवाले यात्रियों को सात दिनों तक कोरोंटाईन रखा जायेगा और उसके बाद उनकी दुबारा आरटीपीसीआर टेस्ट की जायेगी. जिसकी रिपोर्ट निगेटीव आने पर ही उन्हें कोरोंटाईन से बाहर जाने दिया जायेगा.
इस समय उन्होंने छोटे बच्चों के टीकाकरण और कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर कहा कि, इन दोनों विषयों के लिए उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसूख मांडवीया से मुलाकात करते हुए चर्चा की है और इस संदर्भ में आयसीएमआर द्वारा दिये गये निर्देशों के बाद ही निर्णय लिया जा सकेगा. इसके अलावा मौजूदा हालात में राज्य की शालाओं को खोले जाने के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, यह मामला स्थानीय स्तर पर प्रशासन के जिम्मे सौंपा गया है. चूंकि इस समय देश में ओमीक्रोन वेरियंट का कोई खतरा नहीं है और विविध शिक्षा विशेषज्ञों ने भी बच्चों के लिए अब स्कुल में आना जरूरी रहने को लेकर अपने विचार रखे है. जिसके चलते सरकार द्वारा शालाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया है.