मुंबई/दि.२५ – कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश की महाविकास आघाडी सरकार ने कोरोना के टीकाकरण और टीका वितरण के लिए एक टॉस्क फोर्स का गठन किया है. प्रधानमंत्री के साथ मंगलवार को वीडियो कॉन्फेरन्सिंग के माध्यम से हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के संदर्भ में मैं सीरम इंस्टीट्युट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला से लगातार चर्चा कर रहा हूं. परंतु टीकाकरण के बारे में कुछ बिन्दुओं पर अधिक स्पष्टता की जरुरत महसूस करते हुए टास्क फोर्स बनाई गई है. आगामी समय में टीका वितरण, एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच नागरिकों की आवाजाही और कंटेनमेंट जोन को तय करने के संबंध में देशव्यापी नीति बनाई जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर का डर बना हुआ है, मगर कुछ राजनीतिक दल जनता की जान से खिलवाड कर स्वास्थ्य के नियमों का उल्लंघन करते हुए राजनीतिक आंदोलन कर रहे हैं. जो भी दल राजनीतिक आंदोलन कर रहे है उन्हें समझाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री का इशारा राज्य में विपक्षी दल की ओर है.