अमरावतीमहाराष्ट्र

बीजेएस लेडिज विंग की नई कार्यकारिणी का गठन

अमरावती/दि.10-आपदा प्रबंधन व समाजसेवा के जरिए समुचे देश में अपनी अलग पहचान बना चुके भारतीय जैन संगठन यानी बीजेएस की अमरावती शहर कार्यकारिणी हाल ही में घोषित की गई. इस समय हुई सभा में भारतीय जैन संघटना (लेडीज विंग) 2023-24 के कार्यकाल समाप्ति होने पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. बीजेएस की पूर्व अध्यक्ष मंजू ओस्तवाल एवं सचिव सीमा जैन ने अपना कार्यकाल पूरा किया और अपना पद आगे सौंपा. नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष नेहा चोपड़ा, सचिव रश्मि चोपड़ा, कोषाध्यक्ष पूनम सिंघवी, उपाध्यक्ष विशिता समदरिया, सहसचिव वंदना कोचर का समावेश है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष नेहा चोपडा ने आगामी प्रोजेक्ट की संक्षिप्त रुपरेखा प्रस्तुत की. सभी ने अनुरोध किया कि, ज्यादा से ज्यादा मेंबर्स बीजेएस के साथ जुड़े और आनेवाले वर्षों में जो प्रोजेक्ट लिए जाएंगे उसमें अपना सहयोग दें. नई कार्यकारिणी का सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

* शुभम जैन बीजेएस के शहर अध्यक्ष
बीजेएस की शहर कार्यकारिणी में शहर अध्यक्ष पद पर शुभम जैन की नियुक्ति की गई. तथा सचिव पद पर अक्षय ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष पद पर श्रेणिक बोथरा और शहर महिला अध्यक्ष पर नेहा चोपडा की नियुक्ति की गई.

Back to top button