महाराष्ट्र

‘बड़े ही आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलती है सरकार’

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लगाए उद्धव सरकार पर आरोप

मुंबई/दि. 24 – पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को अघाड़ी (एमवीए) सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं. देवेंद्र फडणवीस ने मराठा, ओबीसी आरक्षण, कोविड ​​-19 स्थिति से निपटने और सचिन वाजे के मामले जैसे मुद्दों पर सरकार की जमकर आलोचना की हैं. फडणवीस ने कहा कि सरकार ‘आत्मविश्वास के साथ झूठ बोलती है.’
बीजेपी के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण बहाल होने तक अपना आंदोलन जारी रखेगी. बता दें कि इस आरक्षण को हाल ही में हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था.

  • सरकार से झूठ नहीं बल्कि आत्मविश्वास को सीखो

फडणवीस ने कहा, ‘हां यह गलत बात है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस सरकार से कुछ सीखने की जरूरत है. जिस तरह से एमवीए सरकार हर रोज आत्मविश्वास के साथ झूठ फैलाती है, उसने मुझे चकित कर दिया है. हमें इस सरकार से झूठ बोलना नहीं बल्कि जिस आत्मविश्वास के साथ वो झूठ बोलती है वो सीखना चाहिए.’ फडणवीस ने दावा किया कि बीजेपी के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में और OBC को राजनीतिक आरक्षण दिया था, लेकिन शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से इन फैसलों को रद्द कर दिया गया.

  • सरकार को चैन से सांस नहीं लेने देंगे

उन्होंने कहा, ‘जब तक OBC के लिए राजनीतिक आरक्षण बहाल नहीं हो जाता, तब तक राज्य बीजेपी एमवीए सरकार को चैन की सांस नहीं लेने देगी. हम आने वाले दिनों में अपना आंदोलन तेज करेंगे और सरकार को घेरेंगे.’ उन्होंने कहा कि सरकार राज्य विधानमंडल के आगामी मानसून सत्र को छोटा करके सरकार सवालों से भागने की कोशिश कर रही है. वहीं बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्मंत्री ने कहा कि, पुलिस महकमे में वाजे को पकड़ लिया गया है. एमवीए सरकार में हर विभाग में ऐसे कई वाजे हैं. हमें उन्हें पकड़कर व्यवस्था को साफ करना है. बता दें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास से विस्फोटक से लदी कार मिलने और बाद में कारोबारी मनसुख हिरन की हत्या के मामले में वाजे को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button