महाराष्ट्र

पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख दिल्ली रवाना

मुंबई/दि.३ – राज्य के पूर्व गृहमंत्री तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख की दिक्कतें लगातार बढती ही जा रही है. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीरसिंह द्वारा देशमुख पर पुलिस अधिकारियों को प्रति माह 100 करोड रूपये की वसूली का लक्ष्य दिये जाने से संबंधित गंभीर आरोप लगाया गया था. जिसके बाद तमाम आर्थिक व्यवहारों की प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) द्वारा जांच जारी है और ईडी द्वारा देशमुख को तीन बार समन्स जारी किया गया है. इसी दौरान अनिल देशमुख अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गये है. उनके अचानक दिल्ली रवाना होने की वजह से राजनीतिक चर्चाओं में जबर्दस्त उछाल देखा जा रहा है. किंतु अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि, अनिल देशमुख किस काम या वजह के चलते दिल्ली रवाना हुए है.
बता देें कि, इससे पहले अनिल देशमुख के मुंबई व नागपुर स्थित घरों पर ईडी द्वारा छापे मारे गये थे. साथ ही ईडी ने उन्हें पूछताछ हेतु उपस्थित रहने के लिए समन्स भी जारी किया था. किंतु कुछ कारणों के चलते जांच में प्रत्यक्ष उपस्थित रहने से इन्कार करते हुए देशमुख ने ऑनलाईन जवाब देने की तैयारी दर्शायी थी. वहीं इस मामले में देशमुख के वकील ने ईडी के सामने उपस्थित रहने हेतु आठ दिनों की अवधि मांगी थी. ज्ञात रहें कि, इसी मामले में ईडी ने अनिल देशमुख के निजी सचिव कुंदन शिंदे सहित संजीव पलांडे को विगत 25 जून को जांच हेतु हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार किया था और ईडी की विशेष अदालत ने इन दोनों की ईडी कस्टडी को 6 जुलाई तक बढाने का आदेश जारी किया था.

Related Articles

Back to top button