महाराष्ट्रमुख्य समाचार
पूर्व राज्यमंत्री मीनाक्षी पाटिल का निधन
अलिबाग/दि.29– पूर्व राज्यमंत्री और शेतकरी कामगार पक्ष की वरिष्ठ नेता मीनाक्षी पाटिल का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 76 वर्ष की थी. मीनाक्षी पाटिल को उनके पिता प्रभाकर पाटिल से राजनीति की विरासत मिली थी. शालेय जीवन से ही उन्हें राजनीति के पाठ लेना शुरु किया था. राजनीति में आने से पहले उन्होंने पत्रकारिता में भी कुछ समय तक काम किया था. वाचन में काफी दिलचस्पी रहने से उनका वक्तृत्व समृद्ध हुआ था. शेकाप महासचिव जयंत पाटिल व पूर्व विधायक सुभाष पाटिल की वह बडी बहन थी. उनके पश्चात पुत्र आस्वाद पाटिल, बहू, नाती ऐसा भरापूरा परिवार है. मीनाक्षी पाटिल के निधन से रायगड जिले के राजनीतिक, सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र में शोक व्यक्त किया जा रहा है.