महाराष्ट्र

ऑडियो क्लिप से मेल खा रही पूर्व मंत्री राठौड की आवाज

पूजा चव्हाण मौत का मामला

मुंबई/दि.4 – पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता संजय राठौड की मुश्किलें बढ सकती हैं. इसी साल पुणे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई 23 वर्षीय पूजा चव्हाण के मोबाइल से मिले ऑडियो क्लिप की फारेंसिंक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि, दूसरी आवाज राठौड की ही है.
बता दें कि, पूजा चव्हाण की बीते 8 फरवरी को पुणे की जिस इमारत में वे रहती थी उससे गिरने से मौत हो गई थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी. इसके बाद मामले की छानबीन कर रही पुणे पुलिस ने पूजा का फोन अपने कब्जे में लेकर कुछ ऑडियो क्लिप्स फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा था. पुणे की फॉरेंसिक प्रयोगशाला ने पुणे पुलिस को जो रिपोर्ट सौंपी है उससे इस बात की पुष्टि होती है कि, क्लिप में राठौड की आवाज है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक फॉरेंसिक जांच में साफ हुआ कि क्लिप मेें पूजा, राठौड और उनके एक सहयोगी की आवाज है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूजा की मौत के बाद जो ऑडियो वायरल हुआ था वह बंजारा भाषा में था. दावा किया जा रहा था कि, इस बातचीत में राठौड ने एक व्यक्ति से कहा कि, दरवाजा तोडकर पूजा का मोबाइल अपने कब्जे ले लो.

Related Articles

Back to top button