अमरावतीमहाराष्ट्र
अंजनगांव में पूर्व विधायक बच्चू कडू का किया स्वागत
अंजनगांव सुर्जी/ दि.5– स्थानीय पुराने बस स्थानक पर अपंग आयोग के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक बच्चू कडू का सोमवार को भोई समाज के नेता तथा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक मोरे ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. साथ ही शिवसेना के पूर्व तहसील प्रमुख देवीदास वालके, प्रहार तहसील प्रमुख बाला रोंघे, राजू सुरकार, गणेश रोंघे का भी सत्कार किया गया.