पूर्व विधायक विद्या चव्हाण बनी राकांपा की महिला प्रदेशाध्यक्ष
मुंबई/दि.5– राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद राकांपा नेत्री रूपाली चाकणकर ने राकांपा के महिला प्रदेशाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में एक बार फिर पूर्व विधायक विद्या चव्हाण को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस पद पर पूर्व विधायक विद्या चव्हाण का चयन किये जाने की घोषणा राकांपा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष व सांसद फौजिया खान द्वारा एक पत्रवार्ता में की गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, राज्य में महिला राकांपा की सभी कमेटियों को यथावत ही रखा जायेगा, लेकिन अब पहली बार राकांपा में विभागीय अध्यक्ष पद देने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत अमरावती विभाग अध्यक्ष पद पर वर्षा निकम (यवतमाल), नागपुर विभाग अध्यक्ष पद पर शाहीन हकीम (गडचिरोली), मराठवाडा विभाग अध्यक्ष पद पर शाजिया शेख (जालना) व वैशाली मोटे (उस्मानाबाद), पश्चिम महाराष्ट्र विभाग अध्यक्ष पर पर कविता म्हेत्रे (सातारा) व वैशाली नागवडे (पुणे), कोंकण विभाग अध्यक्ष पद पर अर्चना घारे (सिंधुदूर्ग), ठाणे विभाग अध्यक्ष पद पर रिता आव्हाड (ठाणे) तथा उत्तर महाराष्ट्र विभाग अध्यक्ष पद पर कविता परदेसी की नियुक्ति की गई है. वहीं इस पत्रवार्ता में उपस्थित राकांपा की नवनियुक्त महिला प्रदेशाध्यक्ष विद्या चव्हाण ने कहा कि, इस समय केंद्रीय सत्ता द्वारा महंगाई जैसी गंभीर समस्या की अनदेखी की जा रही है. जिससे महिलाएं काफी त्रस्त है. अत: इस मसले को सबसे पहली प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही महिलाओं से संबंधित मामलों पर पूरा ध्यान दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने पार्टी द्वारा खुद को दी गई जिम्मेदारी के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.