ईडी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे पूर्व सांसद अडसूल
अब भी इलाज जारी, दूसरे अस्पताल में किये गये शिफ्ट
मुंंबई/दि.30 – सिटी को-ऑपरेटिव बैेंक घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल ने अब ईडी के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. जिसमें ईडी की ओर से दर्ज किये गये अपराध को रद्द करते हुए उन्हें गिरफ्तारी से राहत दिये जाने की मांग की गई है.
वहीं दूसरी ओर ईडी द्वारा की गई छापामार कार्रवाई के बाद तबियत बिगड जाने के चलते विगत चार दिनों से गोरेगांव के लाईफलाईन केअर अस्पताल में भरती कराये गये पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल को स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं होने के चलते अब एक अन्य अस्पताल में भरती कराया गया है. हालांकि दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किये जाते समय ही ईडी के अधिकारी उनके साथ मौजूद थे और वे बार-बार पूर्व सांसद अडसूल के स्वास्थ्य को लेकर डॉक्टरों से जानकारी भी ले रहे थे. ईडी अधिकारियों द्वारा पूर्व सांसद अडसूल को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि वे उन्हें अपनी हिरासत में ले सके. वहीं विगत चार दिनों से अस्पताल में इलाज हेतु भरती शिवसेना नेता आनंदराव अडसूल की ओर से ईडी की कार्रवाई के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की गई है.