महाराष्ट्र

पूर्व सांसद नीलेश राणे कोरोना संक्रमित

ट्विट के जरिए दी जानकारी

मुंबई/दि.१६ – सिंधुदुर्ग के पूर्व सांसद नीलेश राणे को कोरोना का संक्रमण हुआ है. इस संबंध में स्वयंम राणे ने ट्विट के जरिए जानकारी दी है. कोरोना के प्राथमिक संकेत पाए जाने पर उन्होंने जांच करायी और उनकी रिपोर्ट पाजीटिव आयी है. नीलेश राणे ने यह बताया है कि बीते दिनों उनके संपर्क में आनेवाले लोगों ने भी अपनी कोरोना जांच करवा लेनी चाहिए. कोविड-१९ की रिपोर्ट पाजीटीव आने के बाद राणे ने स्वयंम को चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारेंटाईन करवा लिया है. यहां बता दें कि अब तक राज्य के अनेक मंत्रियों और नेताओं को कोरोना का संक्रमण हो चुका है. सातारा जिले के पालकमंत्री बालासाहब पाटिल, अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा भी कोरोना संक्रमित है. उन पर फिलहाल उपचार चल रहा है. इसके अलावा कुछ दिनों पहले भाजपा नेता किरीट सोमय्या और उनकी पत्नी को भी कोरोना का संक्रमण हुआ था. इससे पूर्व पर्यावरण राज्यमंत्री संजय बनसोडे, गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड, सार्वजनिक निर्माणकार्य मंत्री अशोक चव्हाण, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार को भी कोरोना का संक्रमण हो चुका है.

Related Articles

Back to top button