महाराष्ट्रमुख्य समाचार

किला जतन और विकास के लिए बोर्ड

सांसद उदयन राजे की मांग स्वीकृत

सातारा./दि.22 – प्रदेश में अनेक शिवकालीन किले और दुर्ग है. उनके जतन और विकास के लिए अलग से बोर्ड बनाने की सांसद उदयन राजे की मांग मंजूर कर ली गई है. अब अलग से निगम (बोर्ड) स्थापित होगा. जो दुर्ग और ऐसी वास्तु का जतन एवं विकास करेंगा. भाजपा सांसद उदयन राजे ने इस बारे में गत 10 सितंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र भेजा था. जिसके जवाब में शिंदे ने गडकोट, किलो के संरक्षण को शिवाजी महाराज को मानने वाले राज्य सरकार का कर्तव्य बताया. शिवनेरी तो शिवाजी महाराज का जन्मस्थान है. प्रतापगड, अजिंक्य तारा में रोप-वे की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जाएगा. शिंदे ने स्वतंत्र बोर्ड की घोषणा कर दी है.

Back to top button