महाराष्ट्र

अमरावती पीएम मित्र प्रकल्प का 20 को शिलान्यास

वर्धा से ऑनलाइन रूप से करेंगे पीएम मोदी

* 35 हजार करोड के निवेश, 50 हजार रोजगार का दावा
नागपुर/दि.16– अमरावती के नांदगांव पेठ के पास 1120 एकड में प्रस्तावित टेक्सटाइल पार्क पीएम मित्र का शिलान्यास आगामी 20 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन रूप से करेंगे. वे 20 सितंबर को वर्धा में शिल्पियों, बुनकरों को विश्वकर्मा योजना में सम्मानित करने पधार रहे हैं. यह जानकारी प्रदेश के उद्योग मंत्री उदय सावंत ने शनिवार को दी. वे प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का अवलोकन करने पश्चात मीडिया से बात कर रहे थे. स्वावलंबी मैदान पर पीएम मोदी की भव्य सभा आयोजित है. जिसमें आयोजको को 70 हजार लोगों के आने की उम्मीद है.
30 हजार करोड का निवेश
मंत्री सावंत ने दावा किया कि अमरावती पीएम मित्र प्रकल्प में कई बडी कंपनियां 30-35 हजार करोड का निवेश करने जा रही है. शीघ्र ही अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे. जिससे 50 हजार प्रत्यक्ष रोजगार सृजन का दावा उद्योग मंत्री ने किया. उल्लेखनीय है कि देश में 6 पीएम मित्र प्रकल्प स्थापित किए जा रहे हैं. अमरावती में 1120 एकड में यह प्रकल्प होने जा रहा है.

Related Articles

Back to top button