महाराष्ट्र

चार बिल्डरों ने लगाया करोडों रुपयों का चुना

औरंगाबाद में निर्माण कार्य व्यवसायी ने की आत्महत्या

  • घर के उपरी माले के जिम में लगाई फांसी

औरंगाबाद/दि.23 – शहर के प्रसिध्द निर्माण कार्य व्यवसायी 55 वर्षीय अनिल माधव अग्रहारकर ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना गुरुवार की सुबह 8 बजे उजागर हुई. पिछले 30 दशक से अग्रहारकर निर्माण कार्य क्षेत्र में सफलतापूर्वक सक्रीय थे. आत्महत्या से पहले उन्होंने डायरी के दो पन्नों पर चिठ्ठी लिखी है. जिसमे शहर के चार व्यवसायियों के नाम का उल्लेख किया है. उन्होंने लेन-देन में धोखाधडी की, इस वजह से वे आत्महत्या कर रहे है, ऐसा उल्लेख किया है.
अग्रहारकर पत्नी, पुत्र, बहु, 21 वर्षीय बेटी के साथ जवाहर नगर परिसर के उल्का नगरी क्षेत्र में रहते थे. उनके औरंगाबाद शहर में बडे स्वरुप में गृह प्रोजेक्ट इसी तरह व्यवसायी प्रोजेक्ट शुरु है. बुधवार की रात हमेशा की तरह परिवार के साथ बाते करने के बाद अपने बेडरुम में सोने के लिए चले गए. सुबह 5.30 बजे उनके बंगले के उपरी माले के जीम में व्यायाम करने के लिए गए, मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी वे वापस नहीं लौटे, पत्नी देखने के लिए गई, तब वे फांसी के फंदे पर झूलते हुए दिखाई दिये.

Related Articles

Back to top button