महाराष्ट्र
रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई के चार निरीक्षक निलंबित
मुंबई/ दि. 13– व्यापारी को धमकी देकर 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में सीबीआई ने दिल्ली में कार्यरत चार उपनिरीक्षकों को गिरफ्तार कर नौकरी से निलंबित कर दिया है. फिलहाल सीबीआई ने चार अधिकारियों के घर पर छापा मारते हुए कई संदेहास्पद वस्तुएं कब्जे में ली है. चंदिगड के स्थानीय लोगों से मिलकर इन अधिकारियों ने 10 मई के दिन एक व्यापारी के यहां छापा मारा था. 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगते हुए रुपए न देने पर आतंकवादी से संबंध होने के बारे में केस दायर करने की धमकी दी थी. व्यापारी ने सीधे सीबीआई में शिकायत दी. चारों की पहचान होने के बाद सीबीआई ने चारों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की.