जाधव पैलेस में 23 से चार दिवसीय आम और बाजरा महोत्सव
राज्य कृषि विपणन बोर्ड का आयोजन

* नागरिको को लाभ उठाने का आवाहन
अमरावती/दि.21– राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से गुरुवार 23 से 26 मई तक चार दिवसीय आम और बाजरा महोत्सव का जाधव पैलेस, बडनेरा रोड में आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में आम और बाजरा का प्रदर्शन तथा बिक्री की जाएगी. विपणन मंडल के उपमहाप्रबंधक दिनेश डागा ने नागरिकों से इस महोत्सव का लाभ उठाने की अपील की है. जिले के आम किसानों को आम उत्पादन की गुंजाइश मिले और आम प्रेमियों को आम की विभिन्न किस्मों का स्वाद मिल सके. साथ ही अनाज में मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य की दृष्टि से फायदेमंद होते है और उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए जाधव पैलेस में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक आम और बाजरा उत्सव, प्रदर्शनी और बिक्री का आयोजन किया गया है. इस महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों के अनाज उत्पादक, इस प्रक्रिया में काम करने वाले स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक कंपनियां और विभिन्न संगठन भाग लेंगे. किसानों को उचित बाजार मूल्य पर अच्छी गुणवत्ता वाली कृषि उपज और उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दिलाने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जाता है. महोत्सव को उत्पादकों और प्रोसेसर्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और 40 स्टॉल बुक किए गए है.
आम महोत्सव का उद्घाटन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सबसे पहले आनेवाले ग्राहकों द्वारा किया जाएगा. महोत्सव में शहर के उपभोक्ताओं को असली कोंकण हापुस आम, केसर आम, बाजरा, ज्वारी, बाजरी, नाचनी, वरई, राला, भागर आदि और उनसे तैयार नवीन उत्पाद जैसे ज्वारी रवा, बिस्कुट आदि खरीदने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम के आयोजकों ने अमरावती के लोगों से अपील की है कि, वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाएं.