महाराष्ट्र
विमानतल पर चार किलो सोना बरामद, पांच गिरफ्तार
मुंबई/दि.7 – संयुक्त अरब अमिरात से मुंबई अवैध तरीके से सोना लेकर आने वाले पांच यात्रियों को सीमा शुल्क विभाग ने गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों अलग-अलग कार्रवाई में चार किलो सोना बरामद किया. जिसकी बाजार कीमत में डेढ करोड से अधिक है. दोनों शारजहा से जी-9/401 से व दो लोग अबुधाबी से पीवाय-206 इस विमान व्दारा मुंबई पहुंचे थे. मेडल डिटेक्टर में सोना न दिखाई दे, इसके कारण उन्होने बुरादे के रुप में लाया था. चारों यात्रियों से 3.6 किलोग्राम सोने का बुरादा बरामद किया. उन आरोपियों के खिलाफ सीमा शुल्क कानून 1962 के तहत कार्रवाई की गई.