महाराष्ट्र

कंटेनर और तवेरा की भिडंत में चार की मौत

4 घायल, करमाला में हुआ हादसा

सोलापुर/दि.27– कर्नाटका के गुलबर्गा के कुछ भक्तगण तवेरा गाडी से शिर्डी में साई बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान करमाला के पांडे गांव के पुल के पास मोड पर कंटेनर और तवेरा की आमने-सामने भिडंत हुई. यह हादसा इतना भीषण था कि, इस हादसे में चार लोेगों की घटनास्थल ही मौत हो गई. तथा चार लोग घायल हुए है. यह हादसा आज सुबह 6 बजे हुआ. इस हादसे में श्रीशैल चंदेशा कुंभार, शशिकला श्रीशैल कुंभार और ज्योति दीपक हुक्शालमठ की जगह पर मौत हो गई तथा शारदा दीपक हीरेमठ को करमाला उपजिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया. इस हादसे में चार लोग घायल हुए है. उनपर करमाला के अस्पताल में उपचार शुरु है. तवेरा वाहन के ड्रायवर श्रीकांत राजकुमार चव्हाण को कम चोट आई है. तथा आठ महिने का बालक सकुल है. यह हादसा इतना भीषण था कि, हादसे बाद गाडी पलट गई. कंटेनर चालक फरार हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया व मदद कार्य शुरु किया.

Back to top button