महाराष्ट्रमुख्य समाचार

भीषण कार दुर्घटना में चार की मौत, एक घायल

गोेंदिया के नवेगांव बांध के पास का सडक हादसा

गोंदिया/ दि.28 – गोंदिया के अर्जुनी मोरगांव तहसील स्थित नवेगांव बांध के पास ग्राम खोबा में बीते बुधवार की रात 11.30 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस सडक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए.
रामकृष्ण योगराज बिसने (24), सचिन गोरेलाल कात्रे (24), संदीप जागेश्वर सोनवणे (18) व भजीयापार के वरुण निलेश तुरकर (27) यह सडक दुर्घटना में मरने वाले चार लोगों के नाम है. सभी लोग नवेगांव बांध जलाशय में सौर पंप लगाकर भजीयापार, आमगांव घर वापस लौट रहे थे. वापस लौटते समय उनकी कार का संतुलन बिगड गया और कार सीधे रास्ते के नीचे उतरकर एक पेड से जा भिडी. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचुर हो गया. इस सडक दुर्घटना में कार में बैठे पांच लोगों में से 4 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर चारों की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले क तहकीकात कर रही है.

Back to top button