महाराष्ट्र

31 दिसंबर तक पंजीयन करने पर चार महिने मिलेगी स्टैम्प ड्यूटी में छूट

राज्य सरकार ने लिया महत्वपूर्ण फैसला

मुंबई/दि.21 – आगामी 31 दिसंबर से पहले संपत्ति की खरीदी का पंजीयन कर मुद्रांक शुल्क भरने पर अगले चार माह तक दुय्यम निबंधक कार्यालय में जाकर दस्त पंजीयन करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. अधिक से अधिक नागरिकोें को मुद्रांक शुल्क में सरकार की ओर से दी गई सहूलियत का लाभ मिले, इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण काल के चलते लागू किये गये लॉकडाउन की वजह से मंदी की चपेट में आये रियल ईस्टेट सेक्टर को गतिमान करने हेतु 31 दिसंबर तक मुद्रांक शुल्क में 3 प्रतिशत की छूट दी गई है. जिसकी वजह से इन दिनों घरों की खरीदी-बिक्री में जबर्दस्त वृध्दि हुई है और दुय्यम निबंधक कार्यालयों में मुद्रांक शुल्क भरने और अपने व्यवहार का पंजीयन करने हेतु लोगों की भारी भीड उमड रही है. ऐसे में भीडभाड को टालने और लोगों की सुविधा के मद्देनजर पंजीयन व मुद्रांक शुल्क विभाग ने अवकाशवाले दिन भी दस्त पंजीयन कार्यालय शुरू रखने का निर्णय लिया है. साथ ही कामकाज के समय को भी बढाया गया है. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा फैसला किया गया है कि, आगामी 31 दिसंबर से पहले संपत्ति की खरीदी का पंजीयन करते हुए मुद्रांक शुल्क भरने पर आगामी चार माह तक दुय्यम निबंधक कार्यालय में जाकर दस्त पंजीयन करने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Related Articles

Back to top button